नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार को वर्ष 2021 के लिए ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से सम्मनित किया गया है। देशभर में कुल 152 पुलिस कर्मियों को यह सम्मान मिला है। अपराध की जांच में उच्च प्रोफेशनल मानकों को बढ़ावा देने के लिए इस पदक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी पुरस्कार को प्राप्त करने वाले कर्मियों की सूची में सीबीआई के 15, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, केरल और राजस्थान पुलिस के 9-9, तमिलनाडु पुलिस के 8, बिहार के 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली पुलिस के छह-छह कर्मचारी शामिल हैं। इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।