डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: पिछले 18 सालों से भोजन माता के रूप में स्कूलों में मिड डे मिल की व्यवस्था संभाल रही भोजन माताओं ने शासन प्रशासन से जहां वेतन दो हजार से बढ़ाकर पांच हजार करने की मांग की है तो वही स्कूलों की मिड डे मिल भोजन व्यवस्था को एनजीओ को नही देने के साथ सात अन्य मांग शासन से की हैं।
उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन की डोईवाला ब्लॉक की अध्यक्ष विमला कोशल ने आज डोईवाला तहसील में आकर एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान से मुलाकात की और यूनियन की ओर से 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
यूनियन की अध्यक्ष विमला कौशल ने कहा की प्रदेश संगठन के आव्हान पर गुरुवार को रानी पोखरी में संगठन की सेकडो महिलाओं ने सांकेतिक धरना देकर प्रदर्शन भी किया है ताकि शासन प्रशासन तक हमारी मांग पहुंच जाए।
लंबे समय से हम लोग बहुत कम वेतन पर इस आशा से काम कर रहे है की कभी तो सरकार हमारी सुध लेकर हमारी समस्याओं का संज्ञान लेगी।
शासन को प्रेषित ज्ञापन में आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया हैं। अगर शासन प्रशासन स्तर पर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो फिर हम सभी भोजन माता एक बड़े आंदोलन को बाध्य होगी।