ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

101 फिट ऊंचा तिरंगा त्रिवेणी घाट पर जगाएगा देश भक्ति का जज्बा!।विधानसभा अध्यक्ष और मेयर ने किया अनावरण

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: तिरंगा झंडा जिस शान से लहराता है उसे देखकर हर भारतवासी का हृदय भावों से भर जाता है। देश के प्रति समर्पण और प्रेम का संचार मन में होता है। इसी भाव को प्रेरित करने के लिए त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में एमडीडीए के द्वारा स्थापित 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अनावरण उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और नगर निगम की मेयर अनिता ममगाई ने कर दिया है।

मौके पर तिरंगे को सलामी दी गई। बता दे कि प्रतिदिन गंगा मां के उद्घोष से गूंजने वाला त्रिवेणी घाट आज देशभक्ति के नारों से गूंजता हुआ नजर आया। मौजूद लोगों की आंखों में तिरंगे को फहरता देख एक अलग ही चमक दिखी।

बता दें कि तिरंगा झंडा 101 फीट ऊंचा 20 फीट चौड़ा और 30 फीट लंबा बनाया गया है। इसके साथ झंडे के लिए फोकस लाइट्स भी लगाई गयी है। जिसका सीधा फोकस तिरंगे पर पड़ेगा। जिसकी रोशनी में देश का राष्ट्रीय ध्वज खूबसूरत नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *