ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

प्रदेश में आज 34 नए मामले! डालिए ज़िलेवार संक्रमितों पर एक नज़र

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है। तो वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आई है। आज मंगलवार को बीते रविवार से ज़़्यादा केस मिले हैं। नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार 19 जुलाई को प्रदेश में 34 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 47 लोग स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 604 रह गई है. वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार 19 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 0, चमोली में कोरोना के 2 केस मिले हैं. बागेश्वर में एक केस मिला है. चंपावत में भी एक मरीज मिला है. वहीं, देहरादून में 2 और हरिद्वार में कोरोना के 5 केस मिले हैं. नैनीताल में 12, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 1, उमध सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में कोरोना का 1 मरीज मिला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *