ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: आखिरकार प्रबंध निदेशक दीपक रावत के जारी किए चेतावनी आदेश से कर्मचारियों में क्यों मचा हड़कंप

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां जानकारी के मुताबिक आईएएस दीपक रावत ने चेतावनी आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद आईएएस दीपक रावत के एक आदेश ने कर्मचारियों में खलबली मचा दी है.
आईएएस दीपक रावत ने अपना पद संभालते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया है। आईएएस दीपक रावत अब कर्मचारियों पर नकेल कसने की तैयारी में है। दरअसल जो कर्मचारी बेवजह मुख्यालय से बाहर जाते हैं उनके लिए सख्त संदेश दिया गया है।
आपको बता दें कि इस आदेश में दीपक रावत ने कर्मचारियों को बेवजह मुख्यालय से बाहर न जाने का सख्त संदेश दिया है. देहरादून में पिटकुल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारियों को लेकर आज प्रबंध निदेशक दीपक रावत ने आदेश जारी किया तो कर्मचारियों में इसको लेकर खलबली मच गई.
दरअसल, आदेश में साफ लिखा गया है कि जब भी दीपक रावत पिटकुल मुख्यालय में मौजूद होंगे। तो इस दौरान कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर बाहर नहीं जाएगा. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि अति आवश्यक कार्य के लिए मुख्यालय से बाहर जाने की जरूरत है, तो अधोहस्ताक्षरी यानी प्रबंध निदेशक से इसकी अनुमति लेना जरूरी होगा.
वैसे तो यह आदेश ऐसे कर्मियों को सख्त संदेश देने के लिए दिया गया है जो बेवजह मुख्यालय से बाहर जाते हैं, लेकिन इस आदेश के बाद कई कर्मचारी अलग-अलग सवाल भी खड़े कर रहे हैं. अब फील्ड कर्मचारियों को बाहर जाने के लिए बार प्रबंध निदेशक से अनुमति लेनी होगी.
आपको बता दें कि मुख्यालय में मौजूद कई कर्मचारियों, अधिकारियों के पास फील्ड का भी चार्ज है. हालांकि, इस आदेश के बाद एक सवाल तो जरूर खड़ा हो रहा है कि आखिरकार दीपक रावत ने ऐसा आदेश क्यों जारी किया. क्या कर्मचारी मुख्यालय से बेवजह बाहर जा रहे हैं या दीपक रावत तक कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर कुछ शिकायतें आई हैं. इस आदेश के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *