ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

दिल्ली CM फिर आएगें दून! क्या फिर होगा कोई चुनावी वायदा

जैसे-जैसे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर खबर मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस रविवार आठ अगस्त को फिर देहरादून आ सकते हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 काे लेकर  पिछली बार 300 यूनिट फ्री बिजली का वायदा करने वाले केजरीवाल इस बार भी उत्तराखंड के लिए नया चुनावी दांव चल सकते हैं। आप की चुनावी रणनीति के तहत केजरीवाल हर माह उत्तराखंड आकर, नई चुनावी घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में उनका इस रविवार को देहरादून आने का कार्यक्रम बन रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार केजरीवाल चुनिंदा लोगों के साथ संवाद भी कर सकते हैं।
जबकि पिछली बार 300 यूनिट फ्री बिजली के क्रम में नया चुनावी दांव भी चलेंगे। इसी के साथ पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को विधिवत अपना सीएम फेस भी घोषित कर सकती है। पिछले माह रुड़की दौरे पर आए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कर्नल अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था, कर्नल कोठियाल को लेकर पार्टी विभिन्न तरह के अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में अब पार्टी उन्हें विधिवित चेहरा घोषित करते हुए, चुनाव कार्यक्रमों की शरुआत कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *