ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

राजीव गांधी पँचायत राज संगठन द्वारा आगामी चुनावों के सम्बंध में बैठक का आयोजन व संगठन विस्तार

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: आज राजीव गांधी पँचायत राज संगठन द्वार हर्रावाला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में कोरोना महामारी के समय दिन रात काम कर रहे युवाओं को सम्मानित किया गया । उसके साथ ही नव-नियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया व नथुवावाला निवासी सचिन उनियाल को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष,अपील यादव,कांता कपरुवाण जिला महासचिव,कैलाश थपलियाल ब्लॉक सचिव,राकेश भंडारी ब्लॉक महासचिव,अनुपम नौटियाल ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि मुझे पूरी उमीद है कि यह ऊर्जावान युवा संगठन के प्रति ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर ईमानदारी से काम करेंगे । उत्त्तराखण्ड में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है जिसके लिए बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है । संगठन द्वारा कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसके साथ ही हर विधानसभा स्तर पर भाजपा की गलत नीतियों को उजागर करने का काम किया जाएगा ।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण ने कहा कि डोईवाला विधानसभा के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता को धोखा दिया है । डोईवाला में कोई विकास कार्य नही हुए हैं । आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता द्वारा भाजपा को करारा जवाब दिया जायेगा । भाजपा ने प्रदेश स्तर पर सिर्फ नेतृत्व बदलने का काम किया है जिससे प्रदेश का मज़ाक बन गया है ।

कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण,कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्येंद्र पंवार,सुधीर पंवार,पंचायत संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन उनियाल,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,पंचायत संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल,यशवंत नेगी,सुमन रानी,राजकुमार,पार्वती यादव,आरिफ अली, सतनाम सिंह,कांग्रेस जिला सचिव संतोष दीक्षित,दीपक उनियाल,सुमित राणा,मंजीत रावत, श्याम सिंह रमोला,नीरज नेगी,अजय यादव,शीशपाल राणा आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *