मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली की टाई कंपनी द्वारा बच्चों की विशेष ऑनलाइन कार्यशाला में मसूरी के वेवरली काॅनवेंट स्कूल की छात्रा विदिशा डोभालका चयन होने से लोगों में खुशी की लहर है।
मालूम हो कि वर्तमान में विदिशा डोभाल देहरादून में रहती है जो मसूरी के सीजेएम वेवरली काॅनवेंट स्कूलमें कक्षा 9 की छात्रा है। उनका चयन देश की प्रतिष्ठित इंस्टीटयूट नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली की थिएटर इन एजुकेशन कंपनी में विशेष ऑनलाइन कार्यशाला हेतु चयन किया गया है।
भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रंग समीक्षक वीके डोभाल ने बताया कि ये हमारे लिये हर्ष की बात है कि कार्यशाला के लिये पूरे देशभर से 300 बच्चों में उनकी बेटी का भी चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि रंगकर्म बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन मे एक बेहतर इंसान बनाने में सहायक होता है।
विदिशा डोभालके चयन पर नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी टी के अग्रवाल, हरिओम पाली, भानु बंगवाल, अनुज, युक्ति गर्विता अनय सतीश एवं निमिष भटनागर सहित मसूरी के निवासियों ने हर्ष जताया।
वहीं इप्टा उत्तराखंड के महा सचिव वरिष्ठ रंग कर्मी राष्ट्रीय समिति इप्टा के सदस्य सतीश कुमारने कहा कि विदिशा डोभाल का एन एस डीमें चयनित होंना गर्भ की बात है वैसे तो इप्टा अपने आप मे खुद एक ड्रामा का सबसे बड़ा मंच है फिर भी बेटी विदिशा का एन एस डी में चयनित होने पर हम उत्तराखंड इप्टा की ओर से शुभकामनाये देते हैं। मालूम हो कि वीके डोभाल मसूरी में विद्युत विभाग में कार्यरत थे जिनका स्थानांतरण देहराूदन हो गया।