ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना कार्यक्रम के तहत मरखमग्रांट के बुल्लावाला में बाटी महालक्ष्मी किट

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- उत्तराखंड सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण की गई। जिसमें सेक्टर मारखमग्रांट की ग्राम प्रधान अमरजीत कौर की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमिंदर सिंह ने अप्रैल 2021 में जन्मी कन्याओं को किट बाटी।
जिसमें बाल विकास परियोजना डोईवाला सेक्टर मारखमग्रांट की सुपरवाइजर पवित्रा हनुमंती ने किट के उपयोग की जानकारी नंदा गौरी सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र की ए.एन.एम स्वाति सैनी उपस्थित रहे उनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।
साथ ही महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत प्रताप सिंह बिष्ट, स्टेट हज कमेटी सदस्य इस्लाम अहमद, वार्ड सदस्य रविंद्र सिंह पाल, पदम सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना, मंजू देवी, सरला, आरती, उमा देवी, पिंकी, राजेश्वरी नेगी, रजनी, हरविंदर कौर और सहायिका मुन्नी देवी, सुशीला देवी, गुरमीत कौर, हरमीत कौर, गुरप्रीत कौर, अफरोज, विमला और गांव की आशा कार्यकर्ता पुष्पा पाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *