ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड बड़ी ख़बर: ताबड़तोड़ फैसले ले रहे नए सीएम पुष्कर धामी July 5, 2021 Khabar India देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: ताबड़तोड़ फैसले ले रहे नए सीएम पुष्कर धामी। बीजापुर सेफ हाउस में बुलाई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को बुलाया गया। थोड़ी देर में बीजापुर गेस्ट हाऊस में शुरू होगी आईपीएस और आईएएस अधिकारियों की बैठक। सीएम धामी देंगे अधिकारियों को निर्देश। अधिकारियों का बीजापुर गेस्ट हाउस आना शुरू हुया। एक्शन में सीएम धामी। सीएम की ताबड़तोड़ बैठके शुरू।