हाइकोर्ट में कोविड के मामलों से जुड़ी याचिका पर हुई सुनवाई! पढ़िए विस्तार से..
नैनीताल से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: नैनीताल हाई कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है, जी हां जानकारी के अनुसार हाइकोर्ट में कोविड के मामलों से जुड़ी याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि वह अपने निर्णय पर विचार करें। कोरोना के मद्देनजर वीकेंड पर लॉक डाउन करने पर सरकार का सोचना चाहिए।
कहा कि आने जाने वाले पर्यटकों की जांच और रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित की जानी चाहिए। राज्य के कितने सरकारी अस्पतालों में एमआरआई है और कितने अस्पतालों में नहीं है और यदि नहीं है तो क्यों नहीं ? इन सब के बारे में सरकार को ध्यान देना चाहिए।कितने सीएचसी में डॉक्टर हैं या नहीं है ?
पूरे राज्य में कितने लोगों को पूरी वैक्सीन लग चुकी है और कितने लोगों को आधी वैक्सीनेशन लग चुकी है इसकी विस्तृत रिपोर्ट 26 जुलाई तक देने को कहा गया है। इसके अलावा चार धाम यात्रा का लाइव प्रसारण का क्या स्टेटस है यह भी बताने को कहा गया है। हाईकोर्ट ने कहा की चार धाम यात्रा पर वह अभी कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई 2021 को होगी जिसमें मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव उपस्थित रहेंगे।