ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

CM ने टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के शासनादेश किए जारी! पढ़िए विस्तार से..

देहरादून/उत्तराखंड के नवनियुक्त सीएम धामी ने सत्ता संभालते ही फैसले लेने शुरू कर दिए। सीएम धामी एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टेक होम राशन प्रक्रिया टेंडर प्रणाली को निरस्त कर दिया है। साथ ही सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराने का शासनादेश जारी किया है।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी और टेंडर प्रणाली निरस्त करने की माँग की थी। जो की पूरी कर दी गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सीएम धामी ने इस मामले की ओर तुरंत संज्ञान लेते हुए टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने के शासनादेश जारी कर दिए हैं। पाठकों को बताना चाहेंगे कि उत्तराखंड में वर्ष 2014 से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बाल विकास विभाग के माध्यम से टेक होम राशन का कार्य प्रदान किया गया था, जो कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल में भी कड़ी मेहनत से किया गया था। प्रधानमंत्री जी का सपना है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा रोजगार से जोड़ना, लेकिन अचानक टेक होम राशन में टेंडर प्रक्रिया जारी हो गई है जिस के संबंध में भी महिला समूह द्वारा मुझे पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *