ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड CM धामी ने पहली कैबिनेट बैठक में इन बिन्दुओं पर लगाई मुहर July 5, 2021 Khabar India देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: कैबिनेट बैठक पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल दे रहे जानकारी कुल 6 बिंदुओं पर कैबिनेट की लगी मोहर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कल हुई थी पहली कैबिनेट बैठक आगामी 6 संकल्प पर राज्य सरकार काम करेगी राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त कर आएगी दलितों के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने लिया संकल्प जनमानस के लिए विभिन्न योजनाओं से जनता को पहुंचाया जाएगा लाभ 2018 में बहार हुए संविदा प्रवक्ताओं को वापिस लिया जाएगा मनरेगा कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल का वेतन कर्मचारियों को दिया जाएगा जिला रोजगार कार्यालय हर जनपद के आउटसोर्स के माध्यम से कार्य करेगा पुलिस नियमावली के लिए कमेटी का गठन किया गया कमेटी में 3 सदस्य को किया गया शामिल 22 हजार रिक्त पद भर्ती प्रक्रिया के बैकलॉग को भरा जाएगा