ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान

देवस्थानम् बोर्ड को लेकर सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान। सीएम ने कहा- सरकार सही परिवर्तन के पक्ष में है। सीएम ने बोर्ड को लेकर हाई पावर कमेटी बनाने का ऐलान किया। इसी कमेटी की सिफारिशों पर होगा आगे का फैसला। उत्तरकाशी दौरे पर हैं मुख्यमंत्री।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने आज इस बोर्ड में संशोधन की बात कही है और इसके लिए समिति गठन की बात कही है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद बोर्ड में संशोधन के अलावा इस से जुड़े
अन्य फैसले लेने की बात कही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि, वह किसी भी हालत में तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के हक हकूक से कोई भी छेड़छाड़ नहीं होने देंगे। काफी समय से तीर्थ पुरोहितों द्वारा इस बोर्ड को लेकर काफी कुछ संशोधन की बात सामने आ रही थी, क्योंकि कई चीजों से तीर्थ पुरोहित संतुष्ट नहीं है।

ऐसे में सरकार दोबारा से उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर इसमें संशोधन करेगी। बाकायदा इसके लिए एक कमेटी गठित की जाएगी, जो सभी पहलुओं पर बारीकी से विचार करेगी और उसके बाद अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपीगी, जिसके बाद बोर्ड से लेकर अन्य फैसले लिए जायेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित मांडो व कंकराडी गांव का स्थलीय भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मांडो गांव पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की और आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से मिलकल शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश डीएम को दिए हैं। वहीं जल्द भू-वैज्ञानिक सर्वे कराने के बाद विस्थापन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मृतक के पति देवानन्द भट्ट सर्प जोगत गांव में बेसिक स्कूल में अध्यापक है उनकी माता अनपूर्णा देवी द्वारा उनका स्थानान्तरण जिला मुख्यालय की नजदीकी स्कूल में करने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने तत्काल उनका स्थानांतरण जिला मुख्यालय में करने के निर्देश डीएम को दिए। मांडो गांव के बाद मुख्यमंत्री कंकराड़ी गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक सुमन के परिजनों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने आपदा पीड़ितों को आपदा राहत की मद से रूपये 04 लाख के अतिरिक्त 01 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिये जाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रभावित गांवों के विस्थापन, क्षतिग्रस्त पुलों व आन्तरिक मार्गों के शीघ्र निर्माण के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *