मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: मसूरी में सुप्रीम कोर्ट को लेकर आभार व्यक्त किया गया है। एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में शिफन कोर्ट बेघर हुए लोगों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष को एक पत्र प्रेषित कर उनका आभार व्यक्त किया। बताते चलें कि 24 अगस्त 2020 को रोपवे प्रोजेक्ट के तहत शिफन कोर्ट में निवास कर रहे लोगों को बेघर कर दिया गया था और 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी उनका विस्थापन नहीं किया गया था।
जिसको लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पंवार ने विधानसभा में मुद्दे को उठाया और शिफन कोर्ट के निवासियों को विस्थापित करने की मांग की जिस पर अब सिर्फ अंकोटके निवासियों को उम्मीद जगने लगी है कि उन्हें न्याय मिल जाएगा।