कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला नहीं ले रहा थमने का नाम, एक और मादा चीता तिबलिश की मौत की खबर आयी सामने
मध्यप्रदेश। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एक और मादा चीता तिबलिश की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल मादा तिबलिश की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ ही दिनों में श्योपुर नेशनल पार्क में छह चीते और तीन शावकों की जान जा चुकी है।कूनो नेशनल पार्क में पिछले चार महीने में नौ चीतों की मौत हो चुकी है।
इसमें छह चीते और तीन शावक शामिल हैं। अब कूनो नेशनल पार्क में 14 चीते और एक शावक बचा है। कूनो नेशनल पार्क में बीते जुलाई में एक मेल चीते सूरज की कॉलर आई में संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में चीते सूरज के गले में घाव और घाव में कीड़े होने की बात सामने आई थी। वहीं, सूरज से पहले जुलाई में ही नर चीता तेजस की मौत हुई थी। कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौत से सरकार और वन विभाग चितिंत है।