देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं जी हां ट्रेनी एमबीबीएस डॉक्टर्स का मानदेय बढ़ा दिया गया है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। ट्रेनी एमबीबीएस डॉक्टर को अब ₹17000 महीना मिलेंगे। ट्रेनी डॉक्टर को अब तक ₹7500 मानदेय मिलता था। आपको बता दें कि मानदेय बढ़ाने को लेकर डॉक्टर आंदोलन कर रहे थे।।
वर्तमान स्टाईपेंड की दर रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में सबसे कम स्टाइपेंड पूरे देश में दिया जाता था जो कि ₹7500 प्रतिमा अर्थात ₹250 दिन था इस पर अनेक संस्थाओं द्वारा सरकार को पत्र भी लिखा गया और ज्ञापन भी दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।