देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को एक शराब ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. शराब की दुकानें शराब की दुकानों को खोले जाने का समय SOP के अनुसार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक दिया गया है लेकिन रुड़की में लगातार मिल रही शिकायतों पर आबकारी निरीक्षक कार्यवाही करने के लिए जाते थे।
सूत्र बता रहे है कि जिज़ ठेकेदार से रिश्वत मांगी गई थी उसका चालान ने करके उससे रिश्वत लेने की बात आवकारी निरीक्षक ने की थी जिसकी सूचना विजिलेंस देहरदुन को ठेकेदार द्वारा दी गयी जैसे ही ठेकेदार आबकारी निरीक्षक के आवास पर रिश्वत के पैसे लेकर आया तो उसके कुछ ही देर बाद विजिलेंस ने आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों दबोच लिया।
देहरादून विजिलेंस की टीम को ठेकेदार द्वारा सूचना मिली थी कि रुड़की आबकारी निरीक्षक द्वारा 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है टीम ने उक्क्त ठेकेदार को शामिल कर उंसके जादूगर रोड स्थित आवास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आबकारी कार्यालय में भी छापेमारी की जहां कागजातों की जांच की जा रही है। टीम के सदस्यों ने मीडिया से किसी प्रकार की बात करने से अभी इंकार किया है खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।