मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पर्यटन नगरी मसूरी में लगातार आने वाले पर्यटकों से मसूरी में रौनक लौट आई है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन का पालन न किए जाने से लगातार खतरा भी बना हुआ है। मसूरी आने वाले पर्यटक न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं।
मसूरी में इन दिनों पर्यटन अपने पूरे शबाब पर हैं, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं, लेकिन पर्यटक लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।जिससे कोरोना का खतरा बढ़ गया है। मालरोड हो या कोई पर्यटक स्थल कहीं भी पर्यटक मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं। बिना मास्क के पर्यटक मसूरी के हर क्षेत्र में नजर आ जायेंगे।
हालांकि पुलिस लगातार पर्यटकों को चेता रही है। साथ ही चालान भी कर रही है, लेकिन पर्यटक पुलिस के सामने तो मास्क लगा रहे हैं। पुलिस के जाते ही मास्क उतार रहे हैं। जब कि नगर पालिका लगातार वाहनों में माइक लगाकर एनांउस कर रही है कि सभी मास्क लगाये व सोशल डिस्टेस का पालन करें। लेकिन कोई इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। इससे ऐसा लग रहा है कि जिस तरह बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी आ रहे हैं वह तीसरी लहर के संकेत दे रहे हैं।