ख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड में उद्योगों के अनुकूल वातावरण किया जा रहा तैयार, उद्योगों में 6 माह में 25 हजार युवाओं को रोजगार देगी धामी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। इसके लिए उपयुक्त नीति भी बनाई जा रही है। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबंधकों से अगले छह माह में 25 हजार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विभिन्न उद्योगों के मानव संसाधन प्रबंधकों ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में जो भी उद्योग स्थापित हैं, वे अच्छी तरह से चलें। प्रदेश सरकार औद्योगिक वातावरण बनाने के लिए सभी से विचार-विमर्श कर रही है। सीआइआइ और कुमाऊं गढ़वाल चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से उनकी वार्ता हुई है।

सभी की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव को वार्ता के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना को देश के अन्य उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के उद्यमी सहयोगी बन सकते हैं। उन्होंने उद्योगों के मानव संसाधन प्रबंधकों से भी प्रदेश के निवासियों को अपना सहयोगी बनाने व युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने की अपेक्षा की।

इस दौरान मानव संसाधन प्रबंधकों ने अपने सुझाव भी दिए। इनमें उद्योगों की स्थापना को विस्तारीकरण के लिए नए इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना, पंजीकरण के नियमों का सरलीकरण, सेवायोजन कार्यालयों को और अधिक क्रियाशील बनाना व कंटेनर रेल ट्रांसपोर्ट के सुझाव शामिल थे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते के अलावा आइटीसी लिमिटेड, होलोनिक्स टेक्नालाजी लिमिटेड, विप्रो इंटरप्राइजेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकार्प, टपरवेयर इंडिया, हनीवैल, टाइटन व टाटा मोटर्स आदि के मानव संसाधन प्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *