धुमाकोट से भगवान सिंह की रिपोर्ट: थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा शंकरपुर के पास नैनीडांडा बैंड के समीप चैकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक अभियुक्सत को गिरफ्तार किया गया | जिसमे २७ अध्धे देशी शराब गुलाब मार्का पकड़ी गई |
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति दरबान सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम कोटधार पो. चामसैण थाना धुमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल को 27 अधधे देशी शराब गुलाब के साथ गिरफ्तार किया गया | जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है |
गिरफ्तार करने वाली टीम में का०96cp दुष्यंत तथा का०28cp राजीव के द्वारा 27 अधधे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |