डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: आज एनएसयूआई डोईवाला ने शहीद दुर्गामल्ल स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को परिणाम जारी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने महाविद्यालय व विश्वविद्यालय पर छात्रों के भविष्य की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा,करीब 2-3 साल से महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए। इसको लेकर कई बार प्रचार्य को अवगत भी कराया गया।
विश्वविद्यालय को भी इस सम्बंध में अवगत कराया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विद्यार्थियों के मन में अपने शैक्षिक भविष्य को लेकर काफी चिंता है, यदि जल्द परिणाम घोषित नहीं हुआ तो एनएसयूआई आमरण अनशन पर बैठेगी।
वही महाविद्यालय छात्रसंघ सदस्य राहुल आर्य ने कहा ,परीक्षा परिणामो घोषित न होने से विद्यार्थियों को अन्य जगह प्रवेश नही मिल रहा और इससे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। यदि एनएसयूआई की मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो एनएसयूआई छात्रहितों को लेकर आमरण अनशन को मजबूर हो जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव एनएसयूआई गोपाल भट्ट, नगर अध्यक्ष एनएसयूआई आरिफ अली,जिला महासचिव युवा कांग्रेस शुभम काम्बोज,उपाध्यक्ष एनएसयूआई डोईवाला सतनाम सिंह,अर्चित गौतम,सोहेब,आदि मौजूद रहे।।