मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: भगवान श्री कृष्ण जन्माष्ठी में बाद निकलने वाली कन्हैया की डोली इस बार भी कोरोना महामारी गाइड लाइन के तहत सांकेतिक रूप से निकाली गई। जो श्री सनातन धर्म मंदिर लंढौर से मलिंगार, गुरूद्वारा चैक, लंढौर चैक व लंढौर बाजार होते हुए घंटाघर तक गई व वहां से डोली वापस मंदिर लौट गई।
हर वर्ष कृष्ण जन्माष्ठमी पर भगवान कृष्ण नगर भ्रमण पर निकलते हैं लेकिन गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के तहत नगर कीर्तन व मेला नहीं लगाया जा रहा है केवल सांकेतिक रूप से कन्हैया की डोली निकाली जा रही है।
इस संबंध में श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के महामंत्री नीरज अग्रवाल ने बताया कि 142 सालों से लगातार भगवान कृष्ण की जन्माष्ठी में बाद पड़ने वाले रविवार को भगवान कृष्ण नगर भ्रमण पर निकलते हैं जिसके तहत उनकी डोली निकाली जाती है वहीं मेला आयोजित किया जाता है जिसमें मसूरी सहित आसपास के हजारों लोग इसमें शामिल होकर भगवान कृष्ण के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते हैं लेकिन कोरोना महामारी के तहत इस बार भी डोली कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सादगी से नगर भ्रमण पर निकाली जा रही है जो केवल घंटाघर तक जायेगी जबकि अन्य वर्षों में डोली मालरोड होते हुए गांधी चैक तक जाती थी।
इस मौके पर मौजूद सनातन धर्म मंदिर सभा के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि भगवान कृष्ण जन्माष्ठी के बाद रविवार को प्रत्येक वर्ष डोली भव्य रूप से गाजे बाजे के साथ निकाली जाती थी लेकिन इस वर्ष भी कोरोना के कारण सांकेतिक रूप से निकाली गई। इससे पूर्व मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा की पूजा अर्चना व स्थान के साथ भोग लगाया गया व हवन आरती के बाद डोली नगर भ्रमण पर सादगी से निकाली गई। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करने के साथ ही डोली निकाली गई।
इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, शरद गुप्ता, अनुज तायल, मनोज रयाल, राजेश सक्सेना, वैभव तायल, डा. मुकुल बहुगुणा, महेंद्र कुमार, अनिल गोयल, पालिका सभासद जसोदा शर्मा, आरती अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद ठाकुर, राहुल मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु डोली के साथ भजन कीर्तन करते चलते रहे।