लालकुआँ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने निरीक्षण ट्रेन से लालकुआँ पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर सभी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें रिले रूम, टीटीई विश्रामकक्ष, टीटी कार्यालय, कुली विश्रामकक्ष, कैंटीन, स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय सहित यात्रियों के वेटिंग रूम का बारीकी से निरीक्षण करते हुए खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इस दौरान डीआरएम आशुतोष पंत ने बताया कि कोरोनाकाल मे रेलवे स्टेशन मे बन्द पड़े कक्षों मे कई प्रकार की खामियां पाई गई है जिसको लेकर अधिकारियों को जल्द दुरुस्त करने के साथ ही व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी इसके साथ ही कक्षो और कार्यालयो में सीलन के कारण जर्जर भवनों को रंग पुताई के साथ ही रिपेयरिंग करने और कार्यालयो मे जर्जर हो चुके फर्नीचर को हटाने के साथ ही निर्माण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये गये है ।
वही डीआरएम ने कुलियों के विश्रामकक्ष बन्द पड़े होने पर स्टेशन अधीक्षक को फटकार लगाते हुए कक्ष मे लटक रही वायर को सही करने के साथ स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये ।