लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: बीते दो दिन से लालकुआं में हो रही झमाझम बारिश ने जहां मौसम सुहाना कर दिया तो वहीं कुछ लोगों के लिए आफत भी खड़ी कर दी है। बात दें कि लालकुआं गोला नदी के पार करीब 1 दर्जन से अधिक गांव हैं। जिसमें सैकड़ों वाशिंदे निवास करते हैं, पर बरसातों के दिनों में जब गोला नदी का जलस्तर बढ़ जाता है तो गांव वालों की भी धड़कनें बढ़ जाती हैं।
ऐसे में गांव वाले अपना बरसात के दिनों में करीब 3 महीने का राशन इकट्ठा कर लेते हैं। जिससे अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
बात करें जिला प्रशासन की तो नदी के पार ना कोई आ सकता है और ना कोई जा सकता है।
ऐसे में जिला प्रशासन स्थानीय विधायक और शासन से कई बार गांव वाले नदी के ऊपर एक पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, पर आज तक नहीं बना। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल ना होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 3 महीने का बरसात के दिनों में राशन रखना पड़ता है। स्वास्थ्य पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, और दिक्कतों से दो-चार होना पड़ता है।