ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत मुफ्त बिजली को लेकर किया बड़ा ऐलान! आप का डर या…
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है जहां धामी सरकार में ऊर्जा मंत्री बने हरक सिंह रावत ने आज बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ प्रथम बैठक की। आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने पहली बैठक में जनता को बड़ी सौगात दी है.
बैठक में हरक ने राज्य के लोगों को नि:शुल्क बिजली देने की दिशा में पहला कदम बढ़ा लिया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने कई बार कहा है कि सत्ता में आने के बाद वे प्रदेश की जनता को बिजली और पानी मुफ्त में देगे। आपको बता दें कि मंत्री हरक सिंह रावत के इस फैसले से आम जनता को खुशी अवश्य मिलेगी।
दरअसल मंत्री हरक सिंह रावत ने इस बाबत बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के 100 यूनिट तक मुफ्त में बिजली दी जाए। इसके अलावा 200 यूनिट तक बिल में 50 प्रतिशत की छूट देने की दिशा में प्रस्ताव बना देने के निर्देश दिए हैं.
100 यूनिट तक प्रदेश की आधी आबादी को नि:शुल्क बिजली देने का प्रस्ताव
प्रदेश की जनता को 100 यूनिट नि:शुल्क में बिजली देने का ऐलान किया है. ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि यदि प्रति परिवार महीने में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, तो उसे बिजली का बिल नहीं भरना होगा।
वहीं 100 से 200 यूनिट के बीच यदि कोई परिवार बिजली खर्च करता है तो उसे 50% बिजली के दाम अदा करने होंगे. वहीं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के इस निर्णय ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से उनका वो चुनाव मुद्दा छीन लिया है, जिसमें दोनों पार्टियां प्रदेश के लोगों को सत्ता में आने के बाद मुफ्त में बिजली देने का वादा करते थे.