ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: एक और जहां उत्तराखंड में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी अभी सुस्त पड़ गई है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ अभी भी आ रहे हैं। वहीं राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है जी हां दरअसल उत्तराखंड में खतरनाक कोविड डेल्टा प्लस का पहला केस मिला है। संक्रमित व्यक्ति उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है।
उत्तराखंड में भी खतरनाक कोविड डेल्टा प्लस वेरिएंट मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पहला मामला उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, गदरपुर निवासी एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी. बीते 21 मई को मरीज का कोविड सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट 24 मई को पॉजिटिव आई.
वहीं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज होम आइसोलेशन में चला गया था, लेकिन लगातार तबीयत बिगड़ने पर उसके और अन्य 30 लोगों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट आज आई. जिसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है. इसकी पुष्टि उधम सिंह नगर सीएमओ ने की है।