हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए।
पहाड़ो का पानी कर रहा मैदानी इलाकों का रुख
वहीं हरिद्वार में अभी गंगा नदी चेतावनी के निशान के आस पास बह रही है। वर्तमान में गंगा का लेवल लगभग 293.70 है। वही चेतवानी का निशान है। 293 मीटर वही खतरे का निशान है 294 मीटर।
वहीं पहाड़ो में हो रही लगातार दो दिनों से बारिश कहर बरपा रही है। जगह- जगह लेंसलाइड, बादल फटना, भूस्खलन की लगातार खबरे भी आ रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तराखण्ड के लिए शुभ संकेत नहीं दिए।
उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई तबाही!
उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई तबाही के बाद पहाड़ो का पानी मैदानी इलाकों का रुख कर रहा है। यूपी सिचाई विभाग के अधिकारी कल मंगलवार तक गंगा का जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रहे है। वही यूपी सिचाई विभाग के अधिकारी। भी मौके पर मौजूद है ,और स्थिति का जायजा भी ले रहे है।