ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

सड़क पर चट्टानें गिरने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ठप

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी: उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं रोज़मर्रा की बात हो गई है। देहरादून के अलावा पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. वहीं राज्य में गुरुवार को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है.
भारी बारिश के चलते मसूरी और टिहरी का रास्ता भी प्रभावित हुआ. लेकिन उत्तरकाशी से बड़ी खबर यह है कि चट्टानें सड़क पर गिर जाने के कारण गंगोत्री नेशनल हाईवे ठप हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के रेस्क्यू और हाईवे को फिर से चालू करने की कवायद जारी है, लेकिन फिलहाल ट्रैफिक और कई लोग फंसे हुए हैं.
गुरुवार को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में खास तौर पर बेहद भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका था. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और उससे सटे मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में भारी बारिश का दौर जारी है. खबरों की मानें तो दोनों जगहों पर 100 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं, देहरादून में शिव मंदिर और गलोगी पावर स्टेशन के पास बुधवार को भूस्खलन की घटनाएं भी हुईं, जिसके चलते मसूरी की रोड ठप हो गई.
यही नहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी और टिहरी के मार्ग पर भी अंदाखेत के पास भूस्खलन होने से कुछ समय के लिए यह रास्ता भी अवरुद्ध रहा. गौरतलब है कि मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल भी जलस्तर बढ़ने से विकराल हो रहा है. वहीं, मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगह भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कत पेश आ रही है.
मसूरी गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हो रहा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. हालांकि, लगातार बारिश के कारण बार-बार सड़क पर मलबा आने से यातायात बाधित हो रहा है.
बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. बताया जा रहा है कि सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से एक ट्रक और एक कार रोड पर फंस गई है. जिसको हटाने में लोक निर्माण विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ऐसे में प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की मदद सड़क पर आए मलबे को हटाया जा रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, लगातार बारिश होने के मलबा हटाने में कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. 
हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में भूस्खलन के हादसे लगातार हो रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरें जारी करते हुए बताया कि भूस्खलन के चलते उत्तरकाशी का गंगोत्री हाईवे अस्थायी तौर पर बंद हो गया है. BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, “हम स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं. BRO द्वारा सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर राजमार्ग को सुचारू किया जा रहा है.” बता दें कि राज्य में गंगा समेत कई नदियां उफान पर हैं और लोगों को मौसम के प्रति लगातार सचेत किया जा रहा है.
दूसरी ओर कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ने से कारण खतरा और भी बढ़ गया है. मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल भी जलस्तर बढ़ने से विकराल हो रहा है. पुलिस द्वारा कैंपटी फॉल को सुरक्षा के दृष्टिगत खाली करवा लिया गया है. क्योंकि, देरी रात से हो रही बारिश के कारण कैंपटी फॉल का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है. वहीं, पानी से साथ कैंपटी फॉल में भारी मात्रा में मलबा भी आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *