ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

ख़ुशखबरी: कई राज्‍यों ने बहनों को दिया मुफ्त यात्रा का तोहफा!

बहनों को यह राज्य उपहार दे रहे हैं जैसा कि आप सभी जानते हैं आगामी दिनों में रक्षाबंधन आने वाला है। ऐसे में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर हरियाणा, राजस्‍थान और बिहार सरकार ने बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा का ऐलान कर दिया है.  वहीं, इस पर्व पर राजस्‍थान और हरियाणा समेत कई राज्‍यों ने बहनों को बस में मुफ्त यात्रा का करने तोहफा दिया है.
इसके अलावा दिल्‍ली में पहले से ही महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा की सुविधा उपलब्‍ध है. वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी अधिकारियों को मुफ्त यात्रा की तैयारी का आदेश दिया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह कभी भी जारी को सकता है.
वहीं, हरियाणा सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि महिलाओं/ बहनों को रक्षाबंधन पर हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों मुफ्त यात्रा की सौगात दी जा रही है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि रक्षाबंधन पर एक दिन के लिए 12 से 15 साल के बच्चे के साथ बहनें यात्रा कर सकेंगी. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
हरियाणा के अलावा राजस्थान ने भी मुफ्त बस सेवा का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक, हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाएं और बालिकाएं रक्षाबंधन पर राजस्थान रोडवेज और जयपुर शहर में लो फ्लोर बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. रोडवेज की बसों में महिलाएं राजस्थान की सीमा में एक्सप्रेस और साधारण बसों में यात्रा कर सकेंगी, वहीं लो फ्लोर बसों में जयपुर शहर में मुफ्त सफर की छूट रहेगी. यह छूट 24 घंटे के लिए जारी रहेगी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पहले कार्यकाल में रक्षाबंधन और महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस मुफ्त सफर की योजना को शुरू किया था.
यूपी सरकार हर बार की तरह इस साल भी रक्षाबंधन पर बहनों को यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का उपहार देने वाली है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर यूपी रोडवेज जल्‍द ही इसका आदेश जारी करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, इस बार यूपी में बहनें 21 अगस्‍त की आधी रात से 22 अगस्‍त की आधी रात तक सभी श्रे‍णी की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा राज्‍य सरकार इस रक्षाबंधन बहनों को बस में मुफ्त यात्रा के अलावा कुछ और तोहफे देने की भी तैयारी कर रही है.
बिहार सरकार का परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन यानी 22 अगस्त को महिलाओं को एक विशेष सौगात देने जा रहा है. बिहार में राखी के दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी. इसके अलावा बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि महिलाओं को बिना किसी झिझक के सिटी बस सेवा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी.
यही नहीं, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड के साथ मध्‍य प्रदेश और हिमाचल में भी बहनों के लिए मुफ्त यात्रा का प्रावधान रहता है. इस दौरान बहनें राज्य के भीतर निशुल्क यात्रा करती हैं. हालांकि इन सरकारों ने अब तक ऐलान नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *