देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट: आज उक्रांद देहरादून महानगर कोर कमेटी की बेठक प्रदेश सरकार के 2 अगस्त से स्कूल खोलने के निर्णय के वीरोध में महानगर अध्यक्ष दीपक रावत की अध्यक्षता में महानगर कार्यालय में आयोजित की गयी। महानगर अध्यक्ष दीपक रावत ने कहा उत्तराखंड क्रांति दल सरकार के इस एकतरफ़ा और प्रदेश के छात्रों के स्वास्थ्य के विरुद्ध लिए गए इस निर्णय का विरोध करता है।
इस नाज़ुक मौक़े पर जब देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की प्रबल सम्भावना के बीच सरकार के इस तरह के निर्णयों के घातक परिणाम होगें। महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरण रावत ने कहा क्या सरकार ने इस एकतरफ़ा निर्णय से पहले बच्चों के अभिभावकों को भरोसे में लिया। सरकार का ये निर्णय हमारे बच्चों की सुरक्षा और स्वस्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ है।
क्या हमारे बच्चों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की ज़िम्मेदारी सरकार या उसके शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री लेने को तैयार हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मीनाक्षी सिंह , दीपक मधवाल, अभिषेक बहुगुणा , कमल उनियल, मुकेश कुनद्रा आदि उपस्थित थे।