खेल

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग राउंड मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग राउंड मैच में रविवार को टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 197 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बैंगलोर के लिए ‘किंग’ यानी विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 101 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, गुजरात के लिए ‘प्रिंस’ यानी कोहली के उत्तराधिकारी माने जा रहे शुभमन गिल ने 52 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए। इस पारी की बदौलत शुभमन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनकी पारी ने कोहली की आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शुभमन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
शुभमन का यह शतक आईपीएल में उनका लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात के पिछले मैच में उन्होंने 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली थी। अब तक के ओवरऑल आईपीएल करियर में भी शुभमन ने दो ही शतक लगाए हैं। शुभमन आईपीएल में लगातार दो शतक जड़ने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स में रहते हुए साल 2020 में, जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए साल 2022 में और RCB के विराट कोहली ने इसी साल गुजरात के खिलाफ मैच में ही यह मुकाम हासिल किया था।
कोहली ने गुजरात से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के पिछले मैच में 63 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन की पारी खेली थी। अब शुभमन ने इन्हीं दो टीमों के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर कोहली के सही रिप्लेसमेंट होने की बात पर मुहर लगा दी है। शुभमन ने रविवार को बैंगलोर के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और मैच खत्म करके ही पवेलियन वापस लौटे। उन्होंने छक्के के साथ मैच खत्म करने के अलावा शतक भी पूरा किया। खुद कोहली ने मैच के बाद शुभमन को गले लगकर बधाई दी।

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी शुभमन के ही नाम हैं। वह इस टीम के लिए शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। इस टीम के लिए शुरुआत के दो सर्वश्रेष्ठ स्कोर शुभमन के दोनों शतक ही हैं। बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 104 रन और हैदराबाद के खिलाफ 101 रन की पारी GT के लिए हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर्स हैं। इसके बाद शुभमन ने ही 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 96 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा डेविड मिलर की 2022 में चेन्नई के खिलाफ पुणे में खेली गई नाबाद 94 रन की पारी लिस्ट में चौथे और शुभमन द्वारा ही इसी सीजन लखनऊ के खिलाफ अहमदाबाद में खेली गई नाबाद 94 रन की पारी पांचवें नंबर पर है।

शुभमन गुजरात के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। गुजरात के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। उन्होंने इसी साल वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 10 छक्के लगाए थे। वहीं, शुभमन ने इस पारी में आठ छक्के लगाए। तीसरे स्थान पर भी सात छक्के के साथ शुभमन ही हैं। इतने सिक्स उन्होंने इसी सीजन अहमदाबाद में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ लगाए थे। चौथे नंबर पर छह छक्कों के साथ डेविड मिलर हैं। उन्होंने 2022 में पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में इतने छक्के लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *