मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: कुलड़ी स्थित पार्किंग में भाजपा जिला महिला मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हथ करघा दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजपा जिला महिला मोर्चा महामंत्री अनीता सक्सेना ने कहा कि महिला मोर्चा की प्रदेश शाखा की ओर से हथ करघा दिवस मनाने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत कार्यक्रम किया गया।
उन्हांेने कहा कि इसका उददेश्य हथ करघा से जुड़े लोगों की आर्थिकी मजबत हो व युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। ताकि उनका सामाजिक व व्यापारिक क्षेत्र में बढ सके तथा उनका जीवन स्तर उठ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में विशेष योगदान कर रहे हैं ताकि गांव गांव में छोटे छोटे हथ करघा उद्योगों के प्रति लोगो का रूझान बने।
इस मौके पर भाजपा मसूरी मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 को सत्ता में आने पर हथकरघा व खादी को बढावा देने का निर्णय लिया व 2015 में 7 अगस्त को हथकरघा व खादी दिवस मनाने की घोषणा की तथा तत्कालीन कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने माई डियर हेंडलूम नारा दिया जो बहुत प्रचलित हुआ व देश मंे इसका प्रभाव पड़ा व बडे सेलेब्रिटियों ने भी इसे अपनाया जिससे बंद पड़ा हथकरघा व खादी उद्योग को लाभ मिला।
उन्हांेने कहा कि इससे जो इससे जुड़े छोटे व्यवसायी है उनको प्रोत्साहित किया व 7 अगस्त को हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर भाजपा महिला जिला कोषाध्यक्ष अनीता पुंडीर, चंद्रकला सयाना, कमला थपलियाल, यमुना लेखवार, पुष्पा पुंडीर, प्रभा बत्र्वाल, अनीता धनाई, गुडडी, लीला कंडारी, मधु सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद रही।