ब्यूरो रिपोर्ट हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक लगाई। बावजूद इसके 14 कावड़िए उत्तराखंड में चल आए। शायद इन कावड़ियो को उत्तराखंड कुछ खास पसंद है तभी तो चले आए। अब रहेंगे क्वारंटीन। जैसा कि आप सभी जानते हैं आज सावन का पहला दिन है. रोक के बावजूद भी कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा देते हुए हरकी पैड़ी पहुंच गए और बम बम भोले के नारे लगाने लगे. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान पुलिस ने 2 दुकानदारों को भी कांवड़ मेले से संबंधित सामान बचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है, जबकि दो व्यक्तियों को कांवड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है.
हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी होने के बावजूद भी कुछ कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पहुंच गये और गंगाजल ले जाने का प्रयास करने लगे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 14 कांवड़ियों को गिरफ्तार करते हुए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है.
बृजमोहन यादव पुत्र अमरजीत यादव निवासी कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा
२. सूरज कुमार पुत्र सुरेश निवासी उपरोक्त
३. अंशुल सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी उपरोक्त
४. अमन पुत्र राकेश चौहान निवासी उपरोक्त
५. विकास पांडे पुत्र विजेंद्र पांडे निवासी उपरोक्त
६. भानु सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी उपरोक्त
७. प्रमोद साहू पुत्र घनश्याम निवासी उपरोक्त
८. ओमवीर पुत्र ज्ञान सिंह यादव निवासी उपरोक्त
९. धर्मेश पुत्र शिव कुमार निवासी उपरोक्त
१०. प्रदीप कुमार पुत्र रामनरेश निवासी उपरोक्त
११. सुशील पुत्र राजित राम निवासी उपरोक्त
१२. शैलेश कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी उपरोक्त
१३. अरविंद कुमार पुत्र जयचंद निवासी उपरोक्त
१४. अंकुर शर्मा पुत्र वीरपाल निवासी उपरोक्त
*कांवड़ संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानदार*:~
१. राहुल सैनी पुत्र कुंवर सेन निवासी निपनिया थाना शहजाद नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
२. तोतीराम सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून