ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड में बारिश के बाद पहाड़ों पर नदियां उफान पर आ गई हैं। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब चार गांवों (मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी ) में रविवार देर रात कुदरत का कहर टूट पड़ा। वहीं, 4 से 5 मकान जमींदोज को हो गए हैं. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है.
सूचना पाकर मौके पर SDRF और पुलिस आपदा की खोज बचाव टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. वहीं, मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. इस अलावा भटवाड़ी विकासखण्ड के कंकराड़ी गांव में भी गदेरा उफान पर आने के कारण एक व्यक्ति के बहने की सूचना है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात साढ़े 8 बजे उत्तरकाशी जनपद के मांडो, निराकोट सहित कंकराड़ी गांव में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. मांडो गांव के बीचोंबीच बहने वाला गदेरा तबाही लेकर आया.
वहीं, सूचना मिलने पर मांडो गांव में एसडीएम भटवाड़ी सहित आपदा प्रबधन अधिकारी और सीओ पुलिस और नगर कोतवाल सहित SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
मांडो गांव में करीब 15 से 20 घरों में मलबा घुस गया है. गनीमत ये रही कि गदेरे में पानी बढ़ते ही लोग अपने घरों को छोड़कर भाग गए, नहीं तो इसकी चपेट में काफी लोग आ सकते थे.
मांडो गांव में करीब 4 से 5 मकान जमींदोज हो गए हैं. जिसमें देवानन्द भट्ट के परिवार की दो महिलाएं और एक बच्ची का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. जिनकी शिनाख्त माधरी देवी (42 वर्ष), रीतू (38 वर्ष) और कुमारी ईशु (6 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, राहत बचाव टीम ने 4 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भिजवाया है.
वहीं, कंकराड़ी गांव में भी 2 मकान और एक व्यक्ति की बहने की सूचना है. जहां पर तहसीलदार भटवाड़ी और NDRF मौके पर पहुंच कर खोज बचाव अभियान चला रही है. एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मांडो में एक परिवार के तीन लोग लापता हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजधानी दून और जिले के तमाम इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही राजस्व, पुलिस, सिंचाई, लोक निर्माण समेत तमाम विभाग के अधिकारियों को भी अलर्ट रहने को कहा है।