ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

घटना: इंसानियत को किया शर्मसार.. क्या नहीं पसीजा मां का दिल? पढ़िए पूरी ख़बर

घटना: इंसानियत को किया शर्मसार.. क्या नहीं पसीजा मां का दिल? पढ़िए पूरी ख़बर
रायवाला के नेपाली फार्म में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना,
सड़क किनारे पड़ी मासूम के लिए देवदूत बनकर आयी रायवाला पुलिस,
थानाध्यक्ष अमरजीत ने मासूम को अस्पताल पहुंचाया
ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:-थाना रायवाला क्षेत्रांतर्गत नेपालीफार्म के पास किसी ने कुछ ही घंटों के पैदा हुई एक जवजात बच्ची को सड़क के किनारे छोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बच्ची को सकुशल अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होने बच्ची को सड़क किनारे छोड़ा था।
सड़क किनारे झाड़ियो में पड़ी मासूम के लिए रायवाला की चीता पुलिस देवदूत बनकर पहुंची। मामला थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नेपालीफार्म का है। जहां कुछ लोगों ने दिल को दहला देने वाली घटना सामने दिया है। यहां रविवार देर रात रायवाला की चीता पुलिस को एक नवजात बच्ची मिली है।
मामला उस समय का है जब रात्रि करीब दो बजे यहां गश्त कर रहे कांस्टेबल सोमवीर ओर संदीप को यह बच्ची नेपाली फार्म के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी हुई मिली मामले की जानकारी मिलने के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह खुद मोके पर पहुंचे और मासूम को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक बच्ची कुछ घन्टे पहले जन्मी होगी। बच्ची को सड़क किनारे रखी ईंटो के पीछे कपड़े से लपेटकर रखा हुआ था वहीं पुलिस बच्ची को इस तरह से छोड़कर जाने वाले कि तलाश में जुट गई है। वहीं बच्ची को चिकित्सकों देखरेख में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *