ख़बर इंडिया

9 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर

ट्रांसफर को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। योगी सरकार ने सुबह-सुबह ही 9 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सुबह जारी हुई ट्रान्सफर लिस्ट में रामपुर, उन्नाव, बागपत, ललितपुर, हापुड़, पीलीभीत, गोरखपुर, बलिया और चित्रकूट जिले के एसएसपी को बदल दिया गया है।
चित्रकूट के एसपी अंकित मित्तल को रामपुर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं रामपुर के एसपी शगुन गौतम को विजलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बलिया के एसपी विपिन टांडा को गोरखपुर के नए एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को पीलीभीत का एसएसपी बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय से अटैच राजकरण नय्यर को बलिया का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
पीएसी प्रयागराज में सेनानायक अविनाश पांडे को उन्नाव जिले का एसपी बनाया गया है वहीं हापुड़ के एसपी नीरज कुमार जादौन को बागपत के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
बागपत के एसपी अभिषेक सिंह को एटीएस का एसपी बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर में एडीसीपी निखिल पाठक को ललितपुर का तो दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी बनाया गया है।
प्रयागराज के एएसपी गंगापार धवल जायसवाल को चित्रकूट का नया एसपी बनाया गया है। उन्नाव के एसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी को अभिसूचना लखनऊ भेजा गया है।
किरीट राठौर को पीलीभीत से अभिसूचना आगरा और ललितपुर के एसपी प्रमोद कुमार को डीजीपी ऑफिस में एसपी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *