मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: जाखन स्थित अंसल ग्रीन वैली में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। साथ ही संकल्प लिया गया कि पौधरोपण के साथ-साथ इनके रखरखाव की भी जिम्मेदारी ली जाएगी और पौधारोपण कार्यक्रम 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ ही समाजसेवी मनीष गौनियाल ने भी शिरकत की। साथ ही दर्जनों स्थानीय नागरिक भी इसमें सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि मात्र पौधे रोपने से ही हमारी जिम्मेवारी समाप्त नहीं हो जाती है। इसके रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी भी हमें अपने ऊपर लेनी चाहिए ताकि यह पौधे आगे चलकर एक वृक्ष का रूप ले सके। उन्होंने कहा कि वृक्ष ही प्राणियों की हर प्रकार से मदद करते हैं और प्रकृति के संतुलन में भी वृक्षों का अहम योगदान होता है। इसलिए हमें मिलकर पौधारोपण करना चाहिए और वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर अनूप सक्सेना, संदीप ढाका लक्ष्मण सिंह रावत राजीव गुरुंग बलवंत सिंह अनुपमा भारद्वाज दीपा पांडे रोमा मेहरा रेखा शर्मा दिया सैनी आदि मौजूद रहे ।