उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मंडल मोरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार कीl
अपनी समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखते हुए कार्यकताओं ने छात्रावास का निर्माण, बागवानी व्यवसाय के लिए मूलभूत सुविधाएं तथा विभिन्न विकास योजनाओं की मांग करी।
जिला अध्यक्ष रमेश चौहान ने काबिना मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्री जी सदैव कार्यकर्ताओं और जनता के लिए मौजूद रहते हैं l साथ ही उन्होंने कबीना मंत्री से जनता दरबार लगाने का अनुरोध किया।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य होना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में चुनाव में पार्टी के लिए बस्ता लगाने से शुरुआत करी थी।
साथ ही उन्होंने कहा जो कार्यकर्ता पूरी लगन से मेहनत करता है और धैर्य रखता है, समय आने पर पार्टी उसका उचित पुरस्कार देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली पार्टी है जिसमें महिला और किसानों के हित में फैसले लिए। चाहे केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश की सरकार, हर फैसला जनहित और देश हित में लिया गया है।
कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिख रहे उत्साह को देखकर कबीना मंत्री ने कहा कि आपकी मेहनत और सरकार के जनहित में लिए गए फैसलों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 60+ सीटें लाएगी और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगीl
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार फैसले लेता है , समाजवादी पार्टी में यादव परिवार का दबदबा है लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पार्टी के फैसले लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लिए जाते हैं।
उन्होंने जन धन योजना , स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और कौशल विकास योजना, माताओं और बहनों के लिए उज्जवला योजना , गरीब लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना , कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन वितरण , पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन, भाजपा सरकार की अन्य योजनाओं की सफलता को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सरकार की सफलताओं और योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं।
साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। क्षेत्रवासियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जगह भी सुंदर है और लोग भी सुंदर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरी करने का हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से दोबारा मोरी मंडल आने का वादा किया।
इस अवसर पर बैठक मंडल अध्यक्ष मोरी सोबेंद्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार, पूर्व विधायक लालचंद, जिला महामंत्री सत्येन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे l