ख़बर इंडिया

एमके स्टालिन ने जारी किया डीएमके का घोषणापत्र, जानें जनता से किया क्या वादा..

नई दिल्ली। एमके स्टालिन ने आज चेन्नई में DMK का Manifesto जारी किया है। पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि यह DMK है, जो चुनाव से पहले घोषणापत्र बनाती है और जो हम कहते हैं वह करती रहती है। यही हमारे नेताओं ने हमें सिखाया है। जो योजनाएं द्रविड़ मॉडल के तहत लागू की गईं तमिलनाडु की बेहतरी को पूरे भारत में ले जाया जाएगा।

घोषणापत्र में किया यह वादा
राज्यों को संघीय अधिकार प्रदान करने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव किया जाएगा
चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की एक ब्रांच होगी
पुडुचेरी को राज्य का दर्जा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को वापस लिया जाएगा
महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण लागू किया जाएगा
सरकारी स्कूलों के लिए सुबह की भोजन योजना
NEET पर लगेगी रोक
पूरे भारत में महिलाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपये
टोल गेट हटा दिए जाएंगे
नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) हटेगा
छात्र शिक्षा ऋण निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी
राज्यपाल को शक्ति प्रदान करने वाला अनुच्छेद 361 निरस्त किया जाएगा
नए IIT, IIM, IISc और IIARI बनाए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *