ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

मसूरी: जल आपूर्ति की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: मसूरी स्थित शिव कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर विगत कई वर्षों से पानी का संकट बना हुआ है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार विभाग को अवगत कराया लेकिन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई और स्थानीय लोगों को दूर-दूर से पानी वरना पड़ रहा है।

साथ ही कई बार जल संस्थान कि वाहन द्वारा वहां पर पानी की आपूर्ति की जाती है। क्षेत्रवासियों के साथ आज समाजसेवी पंडित मनीष गोयल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों द्वारा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई है कि इस क्षेत्र में शीघ्र जलापूर्ति सुचारू की जाए ताकि यहां के लोगों को पानी की किल्लत से जूझना ना पड़े।

इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिव कॉलोनी एवं आसपास के लोगों द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षों से यह लोग पानी के लिए काफी परेशान थे। विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया है तथा उन्हें आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही जहां पर पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

जल संस्थान के सहायक अभियंता तेरपन सिंह रावत ने बताया कि इस कार्य के लिए पेयजल निर्माण निगम से वार्ता की गई है और बरसात समाप्त होते ही यहां पर पानी की लाइन बिछा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *