ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

ब्रेकिंग: सांसद अजय भट्ट ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ

रिपोर्ट भगवान सिंह: दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। मोदी कैबिनेट में उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंहनगर सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है. अजय भट्ट मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री बनाए गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सांसद अजय भट्ट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

समारोह में सबसे पहले नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. उत्तराखंड में राजनीतिक समीकरण जिस गति से हाल में बदले हैं, उसके हिसाब से मोदी कैबिनेट विस्तार में सांसद अजय भट्ट को जगह मिली है.

सांसद अजय भट्ट उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। प्रदेश के मंत्री के रूप में भी सांसद अजय भट्ट कार्य कर चुके हैं।

आपको बता दें कि सांसद अजय भट्ट वकील है। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से एलएलबी करने के बाद अजय भट्ट की लाइफ थोड़ा पटरी पर लौटी. कानून की पढ़ाई करने के बाद अजय भट्ट ने अल्मोड़ा में वकालत शुरू की.

2017 में जब बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला तो अजय भट्ट चुनाव हार गए. नहीं तो उन्हें ही अगला मुख्यमंत्री माना जा रहा था. इसकी भरपाई अजय भट्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से जीत हासिल कर पूरी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *