देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में बुधवार को 24 घंटे में जहां 89 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 1538 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. 101 लोग स्वास्थ हुए हैं।
बीते 24 घंटे में 3 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 89 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 340882 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1538 है, आज 101 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 326043 है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.65% हो गयी है। 26083 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 5336582 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।अभी तक 7338 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन देखें ..
देहरादून20 हरिद्वार15 पौड़ी01 उतरकाशी09 टिहरी06 बागेश्वर01 नैनीताल14 अलमोड़ा05
पिथौरागढ़07 उधमसिंह नगर03 रुद्रप्रयाग02 चंपावत06 चमोली00 में सामने आए हैं।