डोईवला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: देश विदेश के साथ उत्तराखंड राज्य में भी क्रिकेट सर चढ़कर बोल रहा है। उत्तराखंड के क्रिकेट स्टार महेंद्र धोनी के नकशेकदम पर अब छोटे और नन्हे क्रिकेटर भी चल रहे हैं। भानिया वाला में ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में क्षेत्र के प्रतिभावान युवा क्रिकेटर इन दिनों क्रिकेट की बारीकी सिख रहे है जबकि एकेडमी के प्रशिक्षक अपने बच्चों के खेल को निखारने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं।
एकेडमी के सचिन भंडारी और पवन बुटोला ने जानकारी देते हुए बताया की हाल ही में एकेडमी के 5 बच्चों ने डिस्टिक लेवल के लिए क्वालीफाई किया है।
जीतेश राणा अंडर 16 टिहरी, गुरविंदर सिंह अंडर 19 टिहरी, दीक्षित नेगी अंडर 16 पौड़ी, और प्रेम दन्नू 19 बागेश्वर, नवल गुफरान 16 हरिद्वार ने जोनल ट्रायल के लेवल एक को पास किया है जिससे एकेडमी के साथ क्षेत्र में उत्साह का माहोल हैं।
ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी चला रहे सचिन भंडारी ने बताया की एकेडमी क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रही हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सकें। पूर्व में भी एकेडमी के कई खिलाड़ी जिले के साथ प्रदेश सत्र स्तर पर नाम कमा चुके हैं।