देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट। खटीमा से लगातार दूसरी बार विधायक हैं पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार थोड़ी देर में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में उनके नाम की औपचारिक घोषणा होगी।
बताया जा रहा है कि युवा पुष्कर धामी (खाटिमा से MLA), डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह चुफाल या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई एक उत्तराखंड का नया सीएम हो सकता है. त्रिवेंद्र सिंह राव