ब्यूरो रिपोर्ट देहरादूनः कोरोना की दूसरी लहर के बीच पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। ऐसे में रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर है। कई बार उपभोक्ताओं को गैस बुकिंग को लेकर काफी परेशान होना पड़ता है. उपभोक्ता एजेंसी के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं, लेकिन गैस बुक नहीं हो पाती है.
गैस बुक करने के तमाम झंझटो के बीच आपके लिए एक राहत भरी खबर आई है। अब गैस बुक करना बेेेहद आसान हो गया है।अब आपको एलपीजी गैस बुक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन आसान तरीकों को अपनाकर घर बैठे ही अपनी एलपीजी गैस बुक कर सकते हैं.
इस सुविधा के बाद अब आपको गैस बुक कराने के लिए एजेंसी के पास नहीं जाना पड़ेगा। अब आपको किसी भी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे बस एक मिस्ड कॉल कर गैस सिलेंडर पा सकेंगे। इंडियन ऑयल कंपनी ने अपने गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जिसके तहत एक मिस्ड कॉल करने पर गैस सिलेंडर सीधे आपके घर पहुंच जाएगा।
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए भी उपभोक्ता मिस्ड कॉल कर सकते हैं।एलपीजी उपभोक्ता अपने क्षेत्र के IVRS नंबर पर कॉल करके एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इस दौरान आपसे गैस कनेक्शन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी.
बता दें कि इंडियन ऑयल कंपनी ने गैस उपभोक्ताओं की आसानी के लिए योजना का शुरू किया है। योजना के तहत अब नये गैस कनेक्शन लेने तथा गैस रिफिल के लिए बुक कराने एजेंसी जाने की अब आवश्यकता नहीं है। गैस उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल करेंगे और उनका काम हो जाएगा। पूरे देश में इस योजना का शुभारंभ हो गया है। गैस उपभोक्ताओं को आसानी से घर बैठे इसकी सुविधा मिल सके।
गौरतलब है कि अब इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना आसान हो जाएगा, जो IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं। साथ ही बुजुर्गों को भी लाभ होगा। अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी इस सेवा से काफी लाभ होगा क्योंकि मिस्ड कॉल देने की यह सबसे आसान सुविधा है, कंपनी द्वारा शुरू की गई यह सेवा हर जगह उपलब्ध होगी।