रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: थाना परिसर लालगंज मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस मे एडीएम राम अभिलाष,एएसपी विष्वजीत श्रीवास्तव,एसडीएम विजय कुमार,सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के सहयोग से फरियादियों की समस्याओं को सुना।
18 सिकायतें पेस हुयी।जिनमे सेमरपहा की सुमन देवी बनाम रघुनाथ के जमीनी मामले का अधिकारियों ने निस्तारण कराया।वहीं अधिकांस मामले जमीनी विवाद के ही थे। एडीएम ने लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामलों के निस्तारण के निर्देस दिये है।इस अवसर पर लेखपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।