रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी: जनपद पौड़ी गढ़वाल के आज कोटद्वार रोड पर स्थित पैड़ूल पुल से कोल्हडी मोटर मार्ग व कपोलसियों की समस्त रोड़ों के डामरीकरण हेतु समस्त क्षेत्रीय जनता द्वारा पैडुल पुल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिनमें सरकार व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी।
प्रदेश सचिव कांग्रेस दीपक अस्वाल द्वारा बताया गया कि वह क्षेत्र की रोड़ों की समस्या के लिए लंबे समय से मांग उठा रहे हैं जिसके लिए वो 1 महीने पूर्व जिलाधिकारी जी को ज्ञापन भी पेश कर चुके हैं परंतु शासन-प्रशासन कोई कार्यवाही अब तक नहीं कि गई है ,
वहीँ युवा नेता NSUI जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना लगते हुए कहा ही इस सरकार में जनता त्रस्त है सड़कों के हाल रोज किसी दुर्घटना को बुलावा दे रहे हैं , और कहा यदि जल्द कार्यवाही नहीँ की जाती है तो क्षेत्रीय जनता के साथ मिल कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान अगरोडा संतोष बिष्ट , प्रधान जसपुर कुलदीप कुमार , महिला मंगल दल अध्यक्ष अंजना देवी , मीरा देवी, भूपेंद्र सिंह , भगेनदर बिष्ट , आशीष रावत , पूजा देवी दीपा देवी , कविता देवी , झबरी देवी , छात्रसंघ उपाध्यक्ष विमल कुमार , दर्शन सिंह , गंगोत्री देवी ,भीम सिंह , कुलदीप बिष्ट आदि शामिल रहे।