रिपोर्ट भगवान सिंह: पर्यटकों के अधिक संख्या में जनपद में पर्यटन के दृष्टिगत कोविड़-19 गाइडलाइन का अनुपालन किये जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 2 दिवसीय अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0 रेणुका देवी जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु 2 दिवसीय अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।
समस्त थाना प्रभारियों द्वारा 10.07.2021 एवं 11.07.2021 को कोविड़ अनुरुप व्यवहार में सुधारात्मक कार्यवाही हेतु अभियान के दौरान मास्क न पहनने वाले 277 व्यक्तियों, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 1720 व्यक्तियों, उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 151 व्यक्तियों पर कोविड़-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के तहत सुधारात्मक कार्यवाही की गयी।