पूर्व कांग्रेस पार्टी विधायक मयूख महर ने फूंका नगरपालिका का पुतला
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व विधायक मयूख_महर के नेतृत्व में सिल्थाम तिराहे पर नगरपालिका का पुतला दहन किया गया और उसके उपरांत जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
उन्होंने कहा की चंडाक रोड स्थित किमचौरा नामक स्थान पर नगरपालिका द्वारा वाटर पार्क बनाया जा रहा है।